Skip to main content

 

हमेशा फिट और स्वस्थ रहने के लिए अपना लीजिए ये 5 टिप्स, नहीं होंगे बीमार




भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हेल्दी रहना और शरीर को फिट रखना कोई आसान काम नहीं है. फिट रहने के लिए घर का बना खाना, अच्छी नींद लेना और एक्सरसाइज करने के अलावा और भी कई चीजें हैं जिन्हें करने में बहुत समय लग जाता है. हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें 1 मिनट से भी कम में करके आप खुद पूरी तरह सेहतमंद रख सकते हैं. 


Follow these fitness tips to stay healthy:  भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हेल्दी रहना और शरीर को फिट रखना कोई आसान काम नहीं है. फिट रहने के लिए घर का बना खाना, अच्छी नींद लेना और एक्सरसाइज करने के अलावा और भी कई चीजें हैं जिन्हें करने में बहुत समय लग जाता है. हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें 1 मिनट से भी कम में करके आप खुद पूरी तरह सेहतमंद रख सकते हैं. 

स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये फिटनेस टिप्स (itness tips to stay healthy)

1. सुबह उठकर पानी पीना (drinking water in the morning)

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, सुबह उठकर चाय या कॉफी से पहले एक बड़े ग्लास में पानी पिएं. पूरी रात सोकर उठने के बाद शरीर पूरी तरह डिहाइड्रेटेड रहता है. ऐसे में सुबह उठकर पानी पीने से ना सिर्फ बॉडी को एनर्जी मिलती है, बल्कि ये दिमाग और किडनी के लिए भी बहुत अच्छा होता है. सुबह एक ग्लास पानी से शरीर बिल्कुल एक्टिव हो जाता है.

2. प्रोटीन से भरपूर नाश्ता (protein rich breakfast)
डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, 'प्रोटीन से भरा नाश्ता करने पर ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है, शरीर को एनर्जी मिलती है, जल्दी भूख नहीं लगती है और मूड भी अच्छा रहता है.' प्रोटीन से भरा ब्रेकफास्ट वेटलॉस के लिए भी अच्छा माना जाता है. 

3. दिन भर में कोई एक फल खाना (eating one fruit the day)

हमें पूरे दिन में कोई एक फल या कोई हरी सब्जी स्नैक की तरह खान चाहिए. अगर आपके पास समय की कमी है तो इसे रात में ही काटकर फ्रिज में रख लें. हर दिन फल खाने से शरीर को फाइबर, विटामिन, मिनरल्स मिलते हैं जिससे पाचन अच्छा होता है, स्किन हेल्दी होती है और ब्लड शुगर भी सही रहता है. 

4. सीढ़ियां चढ़ें (climb the stairs)
2019 की एक स्टडी के अनुसार दिन में तीन बार 20 सेकंड में 60 सीढ़ियां चढ़ने से कार्डियो फिटनेस 5 फीसद तक बढ़ जाती है. कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस में थोड़ा सुधार भी दिल की बीमारी का खतरा कम करता है और शरीर को पूरी तरह से सेहदमंद रहता है. इसलिए समय निकालकर सीढ़ियां जरूर चढ़ें.

5. ग्रीन टी पीना (drink green tea)

डॉक्टर रंजना सिंह ने बताया कि ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, सप्ताह में कम से कम तीन बार ग्रीन टी पीने से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा लगभग 25 फीसद तक कम हो जाता है. इसलिए रात को सोने से पहले और सुबह उठकर आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

  डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाएंगे यह घरेलू उपाय हम अकसर देखते हैं कि मानसून में नमी की वजह से स्कैल्प ड्राई हो जाती हैं. लिहाजा स्कैल्प रूखी और बेजान नजर आती हैं. इससे डैंड्रफ की समस्या (dandruff problem) भी बढ़ जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक बार डैंड्रफ हो जाए तो इससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से परेशान हैं तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं 1. बालों पर लगाएं नारियल तेल बालों के लिए नारियल तेल बेहद फायदेमंद है. नारियल तेल त्वचा की हाइड्रेशन को बेहतर करता है और स्कैल्प रूखी नहीं होगी, जो डैंड्रफ का मुख्य कारण है. रात को सोने से पहले बालों पर नारियल तेल लगाएं और सुबह शैंपू से बाल धोएं. 2. टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल नारियल तेल के अलावा टी ट्री ऑयल भी बालों की सेहत के लिए बेहतर माना गया है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आपको नारियल तेल में 2 से 3 बूंदे टी ट्री ऑयल की डालनी होंगी. इसके बाद इस ते...
  Weight घटाने में लें आयुर्वेद की मदद अगर किसी व्यक्ति को फैट घटाना हो तो उसे अक्सर कहा जाता है कि शरीर के एक हिस्से का फैट नहीं घटता, बल्कि पूरी बॉडी का फैट ही घटाना होगा। लेकिन ज्यादातर पूरी बॉडी का फैट तो आसानी से चला जाता है। पर पेट और कमर में चढ़ी हुई जिद्दी चर्बी घटने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में लोग पेट की चर्बी को घटाने का कोई ना कोई तरीका खोजते रहते हैं। ऐसा ही एक तरीका हमने आपके लिए खोजा है। अगर किसी व्यक्ति को फैट घटाना हो तो उसे अक्सर कहा जाता है कि शरीर के एक हिस्से का फैट नहीं घटता, बल्कि पूरी बॉडी का फैट ही घटाना होगा। लेकिन ज्यादातर पूरी बॉडी का फैट तो आसानी से चला जाता है। पर पेट और कमर में चढ़ी हुई जिद्दी चर्बी घटने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में लोग पेट की चर्बी को घटाने का कोई ना कोई तरीका खोजते रहते हैं। ऐसा ही एक तरीका हमने आपके लिए खोजा है। ​ कैलोरीज का हिसाब रखें वजन घटाने के लिए कैलोरीज का हिसाब रखना जितना जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा यह जरूरी है कि आप किस समय क्या खा रहे हैं। इस पर डॉक्टर श्याम आपको सलाह दे रहे हैं कि, आप अपने दिन की कुल कैलोरीज का आधा यानी 5...